Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अंबेडकर नगर न्यूज़: अबकी बार ना जात की बात होगी ना पात की बात होगी बात होगी तो सिर्फ विकास की बात होगी- सुभाष राय

संवाददाता-रवीन्द्र नाथ गुप्ता

सुभाष राय ने अपना राजनीतिक कैरियर 1990 में बीजेपी से शुरू किया।1995 बीजेपी से पहली बार जिला पंचायत का चुनाव जनता के कहने पर लड़े और चुनाव जीत गए यहीं से लगातार 2000, 2005 में और 2010 में जिला पंचायत सदस्य रहे ।

 

अंबेडकर नगर न्यूज़: अबकी बार ना जात की बात होगी ना पात की बात होगी बात होगी तो सिर्फ विकास की बात होगी- सुभाष राय

पूरे जलालपुर विधानसभा में राय बिरादरी का केवल 17 वोट हैं जिससे यह साबित होता है कि जातीय व दलीय राजनीति से ऊपर उठकर लोग इनके साथ रहते हैं और इसी तरह से इनकी राजनीति में पकड़ बनी रही समाजवादी सफर में 2012 उपचुनाव में टिकट की दावेदारी रही किन्ही कारणों से टिकट कट गया और फिर भी पार्टी में बने रहे 2017 में भी टिकट मिला और काटा गया फिर भी पार्टी में बने रहे 2019 में समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव में इनको उम्मीदवार बनाया और जनता ने जातीय व दलीय बंधन को तोड़कर इनको विधायक बना दिया और यह अपने छोटे से विधायकी कार्यकाल में कोरोना महामारी के होते हुए भी बहुत अच्छे कार्य किए 2022 में टिकट काट दिया गया सपा से उपेक्षित होकर बीजेपी का दामन थाम लिया।

अंबेडकर नगर न्यूज़: अबकी बार ना जात की बात होगी ना पात की बात होगी बात होगी तो सिर्फ विकास की बात होगी- सुभाष राय

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स