Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज ससुराल आए युवक ने खुद को गोली मारकर की हत्या जांच में जुटी पुलिस

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत ग्राम बनकटा बुजुर्ग में सुबह दस बजे ससुराल आए युवक ने खुद को गोली मारकर अपनी हत्या कर लिया मृतक के ऊपर विभिन्न थानों में लगभग तीन दर्जन मुकदमें दर्ज थे मृतक का पत्नी से विवाद था।

Ambedkar Nagar News: A young man who had come to his in-laws' house shot himself dead, police busy investigatingमृतक राहुल यादव पुत्र रामजनम यादव उम्र लगभग तीस वर्ष निवासी ग्राम देवारा जदीद राधे का पूरा थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ का निवासी था जिसकी शादी ग्राम बनकटा बुजुर्ग महेन्द्र यादव की पुत्री सुनीता यादव थाना राजेसुल्तानपुर के साथ लगभग पांच साल पहले हुई थी। सुबह सुबह हुई इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और ग्राम प्रधान ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक का शव अपनी अभिरक्षा में लेकर शव को शव विच्छेदन परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। मालूम हो गुरुवार सुबह 10 बजे पति-पत्नी के विवाद से घटना घटित हुई जबकि एक दिन पहले ही पत्नी अपने दो बच्चों तीन वर्षीय बेटी व एक वर्षीय पुत्र के साथ मायके आई हुई थी।पुलिस के मुताबिक युवक राहुल नें अवैध असलहे से घर से कुछ दूरी पर गोली मारकर अपनी हत्या कर लिया। मृतक की जेब से पुलिस ने चार 315 बोर की जिन्दा कारतूस, एक 315 बोर का तमंचा जिसमें दगी कारतूस मौजूद थी, दो मोबाइल फोन और एक पावर बैंक बरामद किया है।

Ambedkar Nagar News: A young man who had come to his in-laws' house shot himself dead, police busy investigating घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह पहुंचकर मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस को अभी कोई शिकायतपत्र नहीं मिला है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स