अम्बेडकर नगर न्यूज- डा. राम मनोहर लोहिया इण्टर कालेज इटौरी बुजुर्ग में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

संवाददाता- मदन गोपाल
*सफलता के लिए अपने समय का प्रबंधन करना ज़रूरी है- डॉ.उदय राज मिश्रा*
*सतत प्रयास करते रहें तो सफलता अवश्य मिलती है- यमुना प्रसाद चतुर्वेदी*
*उक्त बातें आज डॉ.राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज के प्रतिभा सम्मान समारोह में अतिथियों ने कही*
जनपद- अम्बेडकर नगर के विकास खण्ड जहांगीरगंज में स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज इटौरी बुजुर्ग अम्बेडकरनगर में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट मेधावियों का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन किया गया। समारोह में मेधावी छात्र/ छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। शनिवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि भूमि विकास सहकारी बैंक के निदेशक वरिष्ठ भाजपा नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी एवं गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के प्रवक्ता व शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ उदय राज मिश्रा कॉलेज के प्रबंधक संरक्षक व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य ने मां सरस्वती एवं स्वर्गीय संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य मुख्य वक्ता डॉ उदय राज मिश्रा ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए आपको लक्ष्य निर्धारित करने और उसके प्रति दृढ़ संकल्प के साथ काम करने की आवश्यकता है सफलता के लिए अपने समय का प्रबंधन करना जरूरी है इसलिए यदि आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो समय प्रबंधन कौशल सीखें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने कहा कि सफलता आपके लक्ष्यों तक पहुंचने के प्रयासों का प्रत्यक्ष परिणाम है आप सतत प्रयास करते रहें तो सफलता अवश्य मिलती है।
यू॰ पी॰ बोर्ड परीक्षा-2025 में 10वीं में राहुल उपाध्याय 92%, विजयलक्ष्मी मौर्या 90%, अंजू 88%, दीपिका मौर्या 87%, दिव्यांशु वर्मा 86.16%, निखिल कन्नौजिया 85%, सौरभ गौड़ 84.33%, नित्या 84.33, पायल वर्मा 84%, शिफा 83.16% तथा 12वीं में प्रिया वर्मा 84%, चांदनी वर्मा 83%, खुशी वर्मा 82%, सोनालिका मौर्या 81.6%, प्रतिभा राजभर 81.6%, पूजा कन्नौजिया 80.08%, आरती प्रजापति 80%, अंशिका वर्मा 79%, रिया वर्मा 78%, हिमांशु वर्मा 77.61%, निर्जला 77%, सभी छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया । कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र/छात्राओं को फूलों का हार पहनाकर शील्ड मेडल एवं स्व०विदेशी वर्मा जी स्मृति अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक वर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। प्रबंधक राजनरायन वर्मा ने छात्र/छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। उक्त मौके पर कालेज संरक्षक नूरूल हसन,व्यवस्थापक बजरंग वर्मा, पूर्व प्रधानाचार्या प्रमिला वर्मा सहित फतेह मोहम्मद मेमोरियल इंटर कालेज के उप प्रबंधक मोहम्मद तौफीक अंसारी,प्रधानाध्यापक रोहित सिंह सहित क्षेत्र के प्रबुद्धजन अभिभावक बंधु एवं कालेज के शिक्षकगण मौजूद रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक वर्मा जी तथा शिक्षक गणों ने रामप्रीत राजभर, रामसूरत भारती जी, राम अजोर जी, पन्नालाल जी, चंद्रशेखर ,अनंत तिवारी, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, पंकज कुमार, त्रिवेणी मिश्रा, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, शीला देवी, रीना वर्मा, सुभद्रा देवी, कौशिल्या देवी, रीमा प्रजापति, उमा देवी, सुप्रिया तिवारी, इत्यादि तथा मदन गोपाल, हरगोविंद वर्मा, सविता यादव आदि सभी लोगों ने बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।