संवाददाता- मदन गोपाल
समाजवादी पार्टी जिला इकाई अम्बेडकरनगर के निर्देश पर विधान सभा इकाई आलापुर के नरियांव में पी०डी०ए० पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/ पूर्व सांसद/ आलापुर के लोकप्रिय विधायक त्रिभुवन दत्त ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में आरक्षण दिया है। ‘प्रभुत्ववादी एवं उनके साथी संविधान की समीक्षा के नाम पर आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं। यह लोग नौकरी में आरक्षण का हक़ मारने की बार-बार साजिश रच रहे हैं। इस लिए आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाइए। भाजपा की सरकार में बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है। छात्र, नौजवान, किसान, व्यापारी, बुनकर सभी वर्ग के लोग परेशान हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है।दलितों, शोषितों, पिछड़ों अल्पसंख्यकों एवं अन्य वर्गों के लोगों पर अत्याचार हो रहा है। भाजपा की सरकार में लोकतंत्र एवं संविधान सुरक्षित नहीं है। इस लिए आने वाले समय में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने की जरूरत है जिससे समाज के लोगों का भला हो सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतरौलिया के विधायक डॉ०संग्राम यादव रहे। विधायक डॉ०संग्राम यादव ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी भी एक बहुत ही गरीब समाज में पैदा हुए थे और उस समय तत्कालीन सामाजिक व्यवस्था के तहत जिस समाज के लोगों को इस मुल्क में पढ़ने लिखने का अधिकार नहीं था, जिनको अच्छा कपड़ा पहने का, जिनको अच्छी रोटी खाने का, अच्छे मकान में रहने की व्यवस्था नहीं थी|इस भारतवर्ष में गिट्टी से मिट्टी तक तोड़ने वाला समाज, सुई से लेकर हवाई जहाज तक बनाने वाला समाज, खेत खलिहान में काम करने वाला समाज और चाहे माघ की ठिठुरती ठंडक हो, जेठ की तपती दोपहरी हो, सावन की झमझमाती बरसात हो, हर समय में काम करने का कार्य करता है लेकिन ऐसे समाज के लोगों को इस मुल्क में गैर बराबरी की निगाह से देखने का काम किया जाता है| बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर जी को जब संविधान लिखने का मौका मिला तो बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ने हर समाज के साथ-साथ गरीबों, मजदूरों, दलितों, शोषितों, पिछड़ों, अकलियतों व हर समाज के लिए बराबर का दर्जा देने का काम किया और जिस दिन 26 जनवरी 1950 को इस मुल्क में बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ने संविधान दिया था उस दिन बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ने खिलखिला कर हंस पड़े थे कि जिस समाज के लोगों को इस मुल्क में जानवर से बद्दतर जिंदगी जीने को मजबूर किया गया, ऐसे समाज के लोगों को भी मैंने वो अधिकार दे दिया कि वो समाज की अग्रणी भूमिका अदा करके अपने जीवन का निर्वाहन करने का काम कर सके| बाबा साहब डॉ०भीम राव अम्बेडकर के द्वारा लिखे संविधान को कुछ दूषित मानसिकता के लोग बदलना चाहते हैं इस लिए संविधान को बचाने के लिए हमें संगठित होकर विकृत मानसिकता के लोगो को जवाब देने की जरूरत है|विधायक डॉ० संग्राम यादव नें कहा कि पी०डी०ए० पंचायत के माध्यम से गांव-गांव घर-घर लोगों को जोड़नें की जरूरत है। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर ने जो वोट का अधिकार दिया है उसका सही दिशा में उपयोग करने की जरूरत है। मौजूदा सरकार में गरीबो को शिक्षा से वंचित करने के लिए प्राथमिक विद्यालयों को मर्जर किया जा रहा है।जिससे पी०डी०ए० समाज के साथ साथ गरीब समाज के बच्चे पढ़ लिख न सके।इस लिए इस सरकार को बदल कर अखिलेश यादव की सरकार बनाने का कार्य आप लोगों को करना है।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष जंगबहादुर यादव रहे। जंग बहादुर यादव ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी ने गुलामी के जंजीरों से हम सभी को मुक्त कराया है। उनका मुख्य उद्देश्य रहा है कि दलित, वंचित, महिला, अल्पसंख्यक, पिछड़े वर्ग एवं गरीब समाज के लोगों को शिक्षा हासिल कर समाज में आगे बढ़ने का कार्य करें।मौजूदा समय में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियां दलित विरोधी है जिससे इनकी मंशा साफ नजर आती है यह लोग संविधान एवं आरक्षण के विरोधी हैं।आने वाले समय में आप सभी पी डी ए के साथी संगठित होकर भाजपा की सरकार बदलकर अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का कार्य करें।कार्यक्रम का संचालन रवींद्र यादव ने किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख विकास यादव, सदस्य जिला पंचायत अजित कुमार यादव,महासचिव मुजीब अहमद सोनू,सपा नेता संजय शर्मा,पूर्व प्रमुख धर्मराज यादव,पूर्व प्रमुख प्रमोद दत्त,जिला उपाध्यक्षगण रामप्यारे निषाद,अजय दूबे,पूर्व सदस्य जिला पंचायत रणजीत यादव, युवा सपा नेता राहुलदत्त यशवर्धन,अखिलेश यादव पपलू,मोहम्मद मोईन एडवोकेट,सुरेंद्रनाथ वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय,महिला जिला अध्यक्ष सीमा यादव,विद्या सिंह भारती,ज्योति सागर,नायबे आलम,मनोज जायसवाल,गंगा शंकर साहू,शमशाद फारुकी,हारून अंसारी,विनोद निषाद,उमेश चौहान,प्रेमसागर प्रजापति,कंतराज चौरसिया,लालमणि गौंड,सुरेंद्र गौतम,सूरज निषाद,प्रेम प्रकाश गौतम,बजरंगी यादव,रोशनलाल,हयात मोहम्मद,देवेन्द्र यादव,मो०मोबीन,राम लौट,दशरथ मौर्य,लालमणि गौंड,मोहनलाल चौरसिया,संतोष यादव,अजमल,अमरदीप गौंड,सूरज निषाद,इरफान,उमाकांत,अजीत यादव,राजकुमार,रणविजय,अरविंद शर्मा,चंद्रप्रकाश मौर्य,मोहनलाल कन्नौजिया आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहें।