संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहांगीरंज अंतर्गत सिंघल पट्टी बाजार में स्थित आटो गैरेज में बीती रात दीपक की लौ से आग लग गई जिसकी वजह से मरम्मत के लिए आयी चार मोटरसाइकिल एवं सामान जलकर खाक हो गये । बाजार वासियों को जब आग लगने की जानकारी मिली तो बाजारवासियों ने गैरेज मालिक राम सिंगार प्रजापति को फोन कर आग लगने की जानकारी दिया ।
मौके पर जुटे बाजारवासियों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक चार मोटसाइकिल एवं सामान जलकर नष्ट हो गए ।दुकान पर जुटी भीड़ की हिम्मत आग की लपट को देखकर पास पहुँचने की नही थी लेकिन बाजार वासियों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया।
गैरेज मालिक ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया और सामान जल गयी है ।