Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश
अम्बेडकर नगर न्यूजः आटो गैरेज में बीती रात दीपक की लौ से लगी आग चार मोटरसाइकिल एवं सामान जलकर खाक

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहांगीरंज अंतर्गत सिंघल पट्टी बाजार में स्थित आटो गैरेज में बीती रात दीपक की लौ से आग लग गई जिसकी वजह से मरम्मत के लिए आयी चार मोटरसाइकिल एवं सामान जलकर खाक हो गये । बाजार वासियों को जब आग लगने की जानकारी मिली तो बाजारवासियों ने गैरेज मालिक राम सिंगार प्रजापति को फोन कर आग लगने की जानकारी दिया ।
मौके पर जुटे बाजारवासियों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक चार मोटसाइकिल एवं सामान जलकर नष्ट हो गए ।दुकान पर जुटी भीड़ की हिम्मत आग की लपट को देखकर पास पहुँचने की नही थी लेकिन बाजार वासियों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया।
गैरेज मालिक ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया और सामान जल गयी है ।