Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन वर वधू हुऐ एक दूजे के 75 जोड़े 

संवाददाता पंकज कुमार अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम विकास खंड जहांगीरगंज परिसर में धूम धाम से सम्पन्न हुआ जिसमे पचहत्तर नवविवाहित जोड़ो को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अनीता कमल ने नवविवाहित जोड़ों को सुखमय जीवन का आशीर्वाद एवं प्रमाणपत्र दिया।

आपको बता दें कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आलापुर की पूर्व विधायक अनीता कमल व विशिष्ट अतिथि प्रमुख विनीता कन्नौजिया व पूर्व प्रमुख रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंडविकास अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने किया जबकि संचालन सूर्यकान्त पांडेय ने किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 75 जोड़ों का विवाह पंजीकृत कर विवाह सम्पन्न कराया गया जिसमें 72 जोड़े को हिन्दू रीतिरिवाज से पंडित रामनरायन तिवारी ने विवाह सम्पन्न कराया जबकि तीन मुस्लिम जोड़ों को मौलाना मो,अशफाक ने निकाह पढ़ाया । ।मुख्य अतिथि ने विवाह के उपरांत प्रत्येक नवदम्पत्ति को शासन की मंशानुसार वर्तन, आभूषण और खाते में 35 हजार रुपए का सहयोग सरकार की तरफ से प्रदान किया ।

अम्बेडकर नगर न्यूज : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन वर वधू हुऐ एक दूजे के 75 जोड़े इस मौके पर अवधेश कमल,मंडल अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैया सिंह,अभय सिंह मोनू, प्रधान दुर्गेश पाण्डे, कोटेदार सुक्खू कनौजिया जिला पंचायत सदस्य श्रीकान्त कन्नौजिया, समाजकल्याण विभाग केअधिकारी विशाल यादव,चंद्रभूषण राव,अमरजीत मौर्या, सूर्यमुखी, सहायक विकास अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र प्रजापति, जितेंद्र सिंह अवनीश यादव अशोक कुमार मौर्य रामजीत यादव,आईयसवी हरिश्चन्द्र कौशिक, कमलेश निषाद, विपुल सिंह, बांकेलाल मौर्या जिला मंत्री ग्राम विकास अधिकारी संघ , ग्रामप्रधान सुरेन्द्र पाण्डे, अजीत वर्मा, योगेन्द्र यादव, पतिराम, रणविजय यादव,संतोष सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।और नव दम्पति को सुखी वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लाक के समस्त कर्मचारी एवं सफाई कर्मी अनिल कुमार दिलीप कुमार संजय कुमार रमेश आदि सफाई कर्मी आगन्तुकों के जल जलपान की व्यवस्था में मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स