अम्बेडकर नगर न्यूजः डॉक विभाग द्वारा आयोजित पोस्टकार्ड प्रतियोगिता में गांधी स्मारक के 700 विद्यार्थियों का प्रतिभाग

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले मे आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत डॉक विभाग भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित “आज़ादी के अनसुने सेनानी” विषयक प्रतियोगिता में गांधी स्मारक इंटर कॉलेज राजेसुल्तानपुर के 700 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर जिले में एक रिकॉर्ड कायम किया।
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा आज़ादी के 75 गौरवपूर्ण वर्ष होने पर सेनानियों के सम्मान व स्मृति तथा जनसामान्य को कानूनी अधिकारों से रूबरू कराने हेतु उक्त कार्यक्रम का राष्ट्र स्तर पर आयोजन हो रहा है।जिसके तहत डॉक विभाग भी पोस्टकार्ड प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है।जिसमें गांधी स्मारक के बच्चे बढ़चढ़कर प्रतिभाग किये।
इस अवसर पर कार्यक्रम के सहसंयोजक उदयराज मिश्र ने बताया कि 700 पोस्टकार्ड राजेसुल्तानपुर डाकघर द्वारा विद्यालय की डिमांड पर उपलब्ध कराए गए थे।जिनको विद्यार्थियों द्वारा लिखते हुए आज प्रतियोगिता के अंतिम दिन डॉक विभाग को सुपुर्द कर दिये गए।जहाँ से इन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा।
इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजन में प्रधानाचार्य कप्तान सिंह विनोद कुमार सिंह राजेश मिश्र संतोष सिंह नीतू सिंह सुनील कुमार तथा अमरनाथ पांडेय शिक्षकगण ने पर्यवेक्षण किया।