Breaking News

Ambedkarnagar News: रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 5 लोग घायल

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर: तहसील आलापुर थाना जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम रुक्चनपुर में बीती शाम जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में एक ही पक्ष के 5 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिसमें एक कि हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।

आपको बता दें कि रास्ते के विवाद में हुई मारपीट में एक पक्ष के सुरेन्द्र, महेन्द्र,उनकी पत्नियों और बेटी बुरी तरह घायल हो गई।इसी विवाद को लेकर दो दिन पहले भी मारपीट हुई थी जिसका मुकदमा थाने में दर्ज हुआ था परन्तु पुलिसिया शिथिलता का नतीजा रहा कि जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो लालजी, शैलेश, अंकुर आदि। दबंगो ने एकबार फिर धावा बोल दिया और पीड़ित परिवार की दीवाल ध्वस्त कर जमकर पिटाई कर दिया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया ।

अम्बेडकर नगर न्यूज : रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों से हुई मारपीट 5 लोग घायल

मामले में पुलिस टीम ने कार्यवाही शुरू किया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। खबर प्रेषण तक मुकदमा दर्ज नही हो सका था पुलिसकर्मियों ने बताया कि घायलों के इलाज की व्यवस्था सबसे पहले की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स