Ambedkar Nagar : सांसद रितेश पाण्डेय बहुत जल्द कैथरीना को बनाएंगे अपना जीवन साथी

संवाददाता पंकज कुमार । जनपद अंबेडकरनगर मे सांसद रितेश पांडे ने कहा कि सभी के साथ यह शुभ समाचार साझा करते हुए मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि कैथरीना और मैंने जीवनसाथी के रूप में आगे की यात्रा साथ पूरा करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि हम दोनों ने यह निर्णय अपने परिवारों के बड़ों एवं अभिभावकों के आशीर्वाद से लिया है।
बता दें कि उन्होंने कहा कि कैथरीना और मैं एक-दूसरे को कई वर्षों से जानते हैं और यह महसूस करते हैं। कि हमारा संग-साथ हमारे कल्याण एवं लक्ष्य के लिए अच्छा है। कैथरीना मनोविज्ञान (सायकॉलजी) में डॉक्टरेट के लिए अध्ययनरत हैं और उनके पिता इंग्लैंड में चिकित्सक हैं। हमारे देश समेत समूची दुनिया अभी संकट के दौर से गुज़र रही है। ऐसे में किसी आयोजन की संभावना और परिस्थिति नहीं है।आगामी महीनों में परिस्थितियों के अनुसार जैसा निर्णय होगा ।आपको उसकी जानकारी हम अवश्य देंगे. मुझे और मेरे परिवार को आपका साथ हमेशा मिलता रहा है और आपकी शुभकामनाएँ हमें आश्वस्त और सबल बनाती रही हैं। इसी क्रम में कैथरीना और मैं सुंदर और स्वस्थ जीवन के लिए आपकी शुभेच्छा और आशीर्वाद के आकांक्षी हैं ।
आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य व जीवन की मंगल कामना करता हूँ अपना और अपनों का ध्यान रखें।