संवाददाता-पंकज कुमार। जनपद-अंबेडकर नगर के विकास खंड-जहांगीरगंज परिसर में विगत 14 अगस्त 2020 को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा परिसर में उपस्थित लोगों की कोरोना वायरस की जाँच हेतु सैंपल लिए गए थे।जांचोपरांत आज एक ग्राम पंचायत अधिकारी श्री उपेंद्र प्रताप सिंह कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए।

जिससे पूरे परिसर में सभी अधिकारी/कर्मचारी के साथ-साथ आम पब्लिक के बीच में दहशत व हड़कंप मचा हुआ है।विकास खंड परिसर के सभी आफिसों को उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा के कर्मचारियों द्वारा सेनीटाइजर का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।अग्रिम कार्यवाही स्वास्थ्य आदि विभाग की टीम द्वारा की जाने वाली है।