Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेशकरियर & जॉब

Ambedkar Nagar : जहांगीरगंज आलापुर प्रदेश में वैश्विक महामारी लॉकडाउन से रोजी रोटी के संकट ने बढ़ाई परिवार की चिंता

 

संवाददाता लालचंद :  जहांगीरगंज तहसील आलापुर अंबेडकर नगर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण व बचाव हेतु पूरे प्रदेश व देश में लॉक डाउन लगाया गया है। इस आपदा में तमाम बाहरी जनपद व प्रदेश से लोग अपने-अपने रोजी रोटी के चक्कर में इस

लॉक डाउन में फंसकर बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।क्योंकि यह लोग फुल्की बेचने वाले, व अन्य सामानों को गांव में फेरी लगाकर अपना व अपने परिवार की जीविका चलाते थे। किंतु लॉक डाउन के कारण इस समय सभी लोगों का कारोबार पूरी तरह से बंद हो गया है।जिसकी वजह से यह लोग सपरिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।उपरोक्त लोगों के संबंध में स्थानीय स्तर से तहसील प्रशासन द्वारा जब इन लोगों के बारे में सूचना मिली तो आवश्यकतानुसार इन लोगों के परिवार का सहयोग करवाया जा रहा है।ग्राम पंचायत जहांगीरगंज में क्षेत्रीय लेखपाल श्री हरिराम के द्वारा जांच करने के बाद पता चला कि

जहांगीरगंज में पति-पत्नी बच्चों सहित बाहरी लोगों की संख्या कुल इक्कीस हो रही है। जो जनपद कुशीनगर,झांसी,जालौन आदि जनपदों से संबंधित हैं।माननीय उप जिलाधिकारी महोदय आलापुर व अन्य तहसील प्रशासन के द्वारा इन लोगों को सरकारी व्यवस्था से इन लोगों के पैतृक निवास तक पहुंचाने की व्यवस्था अतिशीघ्र बनाकर शासन की मंशा के अनुरूप अति सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि यह लोग अति शीघ्र अपने अपने पैतृक निवास स्थान तक सकुशल पहुंच जाएंगे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स