Ambedkar Nagar : संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन बड़ी संख्या में फरियादियों की भीड़ पहुंची

संवाददाता पंकज कुमार। आलापुर अंबेडकर नगर मंगलवार को जिले के आलापुर तहसील परिसर में स्थित वसुधा सिंह सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में फरियादियों की भीड़ पहुंची कोरोना काल में संपूर्ण समाधान दिवस रोक लगा दी गई थी। कोरोना काल में पहला संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव ने जन सुनवाई करते हुए ।कहा कि सभी मातहत कर्मचारी प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराएं शिकायत निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित विभाग के कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी ।
क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल ने कहा कि सर्किल के तीनों थाना अध्यक्ष थाने से संबंधित मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें जिससे फरियादियों को समय से न्याय मिल सके ।इस मौके पर कुल 85 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें शिकायत पत्र 5 का निस्तारण कर दिया गया और संबंधित विभाग के अधिकारी शिकायत पत्र भेज दिया गया।
समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें भूमि राजस्व कानून व्यवस्था विद्युत चिकित्सा खाद्यान्न एवं शिक्षा विभाग से संबंधित रहे ।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मोहम्मद आरिफ थाना अध्यक्ष बृजेश सिंह राम लखन पटेल नागेंद्र सरोज के अलावा क्षेत्रीय लेखपाल राजस्व कर्मी कानूनगो सहित कई अन्य कर्मचारी मौजूद।