संवाददाता पंकज कुमार । अम्बेडकर नगर जिले के विधानसभा आलापुर क्षेत्र सामाजिक न्याय के प्रणेता, दलितों एवं पिछड़ों के जीवन में महापरिवर्तन लाने वाले बी.पी.मंडल की जयंती पर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

जिलाध्यक्ष प्रदुम्मन उर्फ बबलू यादव ने कहा कि मंडल कमीशन की 40 में से ज्यादातर सिफारिशों पर अब तक अमल नहीं हुआ है मंडल कमीशन की पूरी रिपोर्ट लागू कर सामाजिक लोकतंत्र को सरकार मजबूत करे। मालूम हो महापुरुष की जयंती पर।शाम 6:00 बजे प्रदुम्न उर्फ बबलू के नेतृत्व में कैंडल जलाकर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया । इस मौके पर एक विचार गोष्ठी की गई युवजन सभा के जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न यादव बबलू ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला । मौके पर अरविंद यादव आकाश प्रजापति चन्दन सिंघानिया संदीप कुमार अनुराग कन्नौजिया अतुल कुमार सुजीत कुमार लव कुमार अजीत डिसूजा इंदेल आदि मौजूद रहे ।
कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत सभी नौजवानों ने संकल्प लिया कि हमें अपने महापुरुषों के आदर्शों पर चलने की जरूरत है और शिक्षा क्षेत्र में अधिक से अधिक सफलता प्राप्त करने की जरूरत है ।