संवाददाता पंकज कुमार । जनपद-अंबेडकर नगर के कस्बा जलालपुर में आज छठ व्रत पूजा के शुभ अवसर पर शक्तिपीठ श्री शीतला माता मठिया मंदिर घसियारी टोला जलालपुर में महिलाओं द्वारा श्रद्धा पूर्वक भक्ति भाव से पूजन व अर्चना की गई।

इस अवसर पर जलालपुर नगर क्षेत्र के हर मंदिरों पर में भीड़ बनी रही।इस प्रकार क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में पूजा-पाठ का सिलसिला काफी समय तक चलता रहा।
इस पूजा को लेकर एक मान्यता है कि भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म आज के दिन भादों मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी को हुआ था।इसलिए इस दिन को बलराम जयंती भी कहा जाता है।भगवान को हल और मूसल अपने अस्त्रों से प्रेम था। इसलिए इसदिन किसान हल, मूसल और बैल की पूजा करते है।हलषष्ठी या हल छठ भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की षष्ठी को ललही छठ व्रत का त्योहार मनाया जाता है।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी बाबा बल्लू दास,कोषाध्यक्ष-सरवन कुमार,अध्यक्ष-चंद्र लाल जयसवाल,विजय कुमार,भाजपा नगर अध्यक्ष-संजीव कुमार मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।