Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nagar : घर से परिवार वालों को बिना बताऐ चले ग‌ये चंद्रशेखर गुमशुदा की तलाश

संवाददाता पंकज कुमार । अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम बभनपुरा पोस्ट सिकरौरा कंचनपुर चंद्रशेखर पुत्र झगरू राम

Ambedkar Nagar

उम्र 24 वर्ष लगभग का स्थाई निवासी है । लम्बाई 5.2 फिट है
रंग पक्का सावला है कपड़ा पहनावा पीले कलर की टी-शर्ट व काला कलर का लोवर पहना हैं संबंधित सूचना मिलने पर कृपया संपर्क करें मो0= 8847341069,,7317304608। बता दें कि दिनांक 29/09/2020/ को चंद्रशेखर रात्रि करीब 10 बजे खाना खाकर घर के कुछ ही दूरी पर सड़क पर टहल रहे थे ।

जब कुछ समय बाद घर वापस नहीं गऐ तो परिवार वाले ने ढूंढने लगे तो कहीं पता न चला तब परिवार वालों ने गांव के चारों तरफ उन्हें ढूंढने लगे तो लेकिन चंद्रशेखर का कहीं पता नहीं चला तो परिवार वालों ने अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के यहां फोन करके पूछें लेकिन लोगों ने बताया कि हमारे यहां चंद्रशेखर नहीं आऐ हैं । तब पीड़ित परिवारजनों ने थाना राजेसुल्तानपुर थाना प्रभारी पीएन तिवारी को गुमशुदा तलाश तहरीर देकर तलाश करने की गुहागर लगाई। थाना प्रभारी पी एन तिवारी ने बताया कि गुमशुदा की तलाश करने में लगी है पुलिस।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स