Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nagar : थाना क्षेत्र-राजेसुल्तानपुर अंतर्गत कार और मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर

संवाददाता-पंकज कुमार । जनपद-अंबेडकरनगर के थाना क्षेत्र-राजेसुल्तानपुर अंतर्गत कार और मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों का पैर टूट गया।जिससे मोटरसाइकिल एवं कार दोनों क्षतिग्रस्त हो गए।ग्रामीणों के फोन करने पर 108 एम्बुलेंस से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज भेजा गया।

Rajesultanpur Alapur Ambedkar Nagar

जहां स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों द्वारा दोनों युवकों को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। जहाँ पर दोनों का इलाज चल रहा।मालूम हो थाना क्षेत्र राजेसुलतानपुर के ग्राम पंचायत-भरतपुर निवासी विकास पुत्र छविलाल उम्र 20 वर्ष व सूरज पुत्र जितेंद्र उम्र 22 वर्ष अपने घर से लगभग 8:00 बजे रात में पदुमपुर चौराहे पर अपने रिश्तेदार को लेने आ रहे थे।

ग्राम परसनपुर के पास विपरीत दिशा से आ रही मारुति कार और मोटरसाइकिल में आमने-सामने की टक्कर हो गई।सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे।वहीं मारुति चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।टक्कर मारने वाली कार up16 बीए 4780 सड़क किनारे खड़ी हुई है।जिसकी छानबीन व आवश्यक कार्यवाही करने में थाना-राजेसुलतानपुर की पुलिस लगी हुई है ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स