Ambedkar Nagar : सरकार द्वारा काले कानूनों को बनाकर युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेला जा रहा-जिलाध्यक्ष ऋषि कुमार

संवाददाता पंकज कुमार। अम्बेडकरनगर जिले मे ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष ऋषि कुमार के नेतृत्व में बीते 17 सितंबर को अम्बेडकर प्रतिमा के पास शाम 6:00 बजे मशाल जलाकर बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए जा रहे काले कानूनों का घोर विरोध किया गया।
जिलाध्यक्ष ऋषि कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा पूर्व में युवाओं को बड़े-बड़े आस्वासन दिया गया था कि प्रत्येक युवा को रोजगार दिया जायेगा किन्तु वर्तमान सरकार ने आश्वासन को ताक पर रखकर उनके आरक्षण के हक को भी छीन लिया। और अब सरकार द्वारा काले कानूनों को बनाकर युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेला जा रहा है। ओबीसी मनजीत राजभर ने कहा कि वर्तमान सरकार जुमले बाजी की सरकार है यह सरकार युवाओं पर अत्याचार कर रही है युवाओं के रोजगार छीन ले रही है आज का युवा इस सरकार में बिभिन्न प्रकार की बड़ी-बड़ी डिग्रीयां लेकर पकौड़ा तलने का काम कर रहा है।
प्रदर्शन करने में मुख्य रूप से जयप्रकाश, मनजीत राजभर, संतोष कुमार गौड़, नीलम वर्मा, रितेश वर्मा, अतुल पटेल, अमन पटेल समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।