Ambedkar Nagar : आलापुर एसडीएम व तहसीलदार ने माझा कम्हारिया तथा बाढ़ ग्रस्त गांवो का लिया जायजा

संवाददाता पंकज कुमार । जनपद अम्बेडकर नगर विधानसभा आलापुर क्षेत्र निकट थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत आराजी देवारा और माझा कम्हारिया तथा सिद्धनाथ बाढ़ ग्रस्त गांवो में पानी घुसने से लोगो की दुश्वारियां बढ़ गई हैं और हालत यह है कि सड़क पर घुटने तक पानी बह रहा है।
बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आने जाने पर मजबूर हैं। मालूम हो बीते दिनों उपजिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव सिद्धनाथ जाकर बाढ़ का जायजा लिया वहां पर नाव चलती मिली इसके बाद आराजी देवारा ग्राम पंचायत के हंसू का पुरवा और प्रसाद का पुरवा गए ।
उपजिलाधिकारी ने लेखपाल को कड़ी फटकार लगायी थी। उप जिलाधिकारी ने चार नाविक हरिश्चंद्र राजबहादुर सुरेंद्र व धर्मराज को नाव चलाने की जिम्मेदारी दी साथ मे बाढ़ ग्रस्त गांवों का निरीक्षण करने गये तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार यादव नायब तहसीलदार जावेद अंसारी को बाढ़ ग्रस्त गांव को विशेष नजर रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए थे।
लेकिन दो दिनों से जब बाढ़ का पानी का स्तर ऊंचा हो रहा है ,तो बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लेखपाल के अतिरिक्त कोई कर्मचारी नही पहुँचा। पिकिया नाले और घाघरा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा हैं ।जलस्तर बढ़ने एवं बाढ़ की स्थिति से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामप्रधान श्रीमती धनपत्ती देवी प्रतिनिधि कमला यादव बृजेश यादव ग्रामीणों की मदद में लगे हुए हैं। ग्राम माझा कम्हारिया प्रधान धनपत्ती देवी प्रतिनिधि कमला यादव बृजेश कुमार यादव लेखपाल अमित तालुकदार गोस्वामी पारस यादव सिपाही जनार्दन सिंह, सच्चिदानंद रामआसरे सुनील हरिबंश श्यामनरायन राजेश रामाज्ञा आदि लोग मौजूद रहे । दर्जनों ग्रामीणों ने बाढ़ पीड़ितों को तत्काल राहत सामग्री की सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।