Ambedkar Nagar : सभी कार्यकर्ता साथी एकजुट होकर लड़े पंचायत चुनाव – त्रिभुवन दत्त

संवाददाता लालचन्द । अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के बहुजन समाज पार्टी कार्यालय रामनगर में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं जिम्मेदार साथी मौजूद रहे|आगामी पंचायत चुनाव के बारे में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी|पंचायत चुनाव में बहुत ही मिशनरी कार्यकर्ता साथियों को ही चुनाव लड़ाया जायेगा।
जिससेे ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी जिताकर अध्यक्ष अपना बनाया जा सकें । उपस्थित शुभचिन्तको, कार्यकर्ता साथियों से अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के नेता राम प्यारे निषाद,आशाराम त्यागी,रामचन्द्र वर्मा,अब्दुल अजीज़ शाह,मेवालाल गौतम,अजय गौतम एडवोकेट,कन्तराज चौरसिया,रामराज गौतम,अजीत कुमार,रमेशचन्द्र,रामसहाय गौंड,डा0राम अनुज गौतम,रामनरेश गौतम,गंगाराम प्रजापति,यमुना प्रसाद गौतम,देवमणि यादव,रामबूझ गौतम,धर्मराज गौंड,गुरुदेव गौतम,रोहित गौतम,सहरे आलम,कृष्ण कुमार पाण्डेय,अनिल कुमार,रामचरन गौतम,रामप्रवेश,बुद्धिराम जैसवारा,विक्रम गौतम,दयाराम आजाद, गौतम,संजय गौतम,राम बुझारत,द्वारिका गौतम,ललसू प्रसाद,नरसिंह गौतम,बृजेश गौतम आदि मौजूद रहे|