लखनऊ ,उत्तर प्रदेश ।
लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में आज मुजफ्फरनगर और शामली के दो युवा पहलवानों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।

दोनों पहलवानों ने श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान खिलाड़ियों को मिले सम्मान और प्रोत्साहन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

मुजफ्फरनगर निवासी श्री मोंटी मलिक, पुत्र श्री सतेन्द्र मलिक एवं शामली निवासी श्री नवीन बालियान, पुत्र श्री ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि समाजवादी सरकार के समय खिलाड़ियों को खेल पुरस्कार एवं यश भारती जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया, जिससे प्रदेश के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।

इस अवसर पर श्री अखिलेश यादव ने दोनों युवा पहलवानों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं तथा उन्हें सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव खिलाड़ियों और युवाओं के हितों के लिए कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी।

मुलाकात के दौरान सांसद श्री हरेन्द्र मलिक एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी भी उपस्थित रहे।