Etawah News : अखिल भारतीय यादव महासभा ने जिलाधिकारी को क्यो दिया ज्ञापन ? जाने पूरी खबर

रिषीपाल सिंह इटावा । कथावाचक मोरारी बापू द्वारा भगवान श्रीकृष्ण एवं श्री बलराम जी के चरित्र हनन का प्रयास किया है। टीवी पर दिखाए गये कार्यक्रम में उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण व श्री बलराम को शराबी तथा लम्पट कहते हुए भगवान श्रीकृष्ण को धर्मस्थापना में असफल तक कह दिया। ऐसा कहकर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण में आस्था रखने बाले देश-विदेश के असंख्य कृष्ण भक्तों तथा करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को गंभीर ठेस पहुंचाई ।
विश्व को गीता जा ज्ञान देने बाले 16 कलाओ में परिपूर्ण भगवान श्रीकृष्ण के लिए ऐसा अपमान जनक एवं गैर जिम्मेदार ब्यान अत्यंत ही निंदनीय है। अखिल भारतीय यादव महासभा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामानंद यादव के आवाहन पर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन दिया है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज यादव उर्फ लल्ला ने जानकारी देते हुये बताया कि यह ज्ञापन उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में दिया गया है। जिस ज्ञापन में अखिल भारतीय यादव महासभा ने मोरारी बापू की तुरंत गिरफ्तारी की जाए एवं उनके द्वारा दिये गए अनर्गल बयान के लिए वह समस्त हिन्दू समाज से माँफी माँगे। ज्ञापन देने बालों में श्री राजू यादव एड0 प्रदेश सचिव, श्री चंद्र किशोर यादव, श्री सुबोध यादव जिलाध्यक्ष सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।