Agra News : मेक ए डिफरेंट सोसायटी ने वितरित की खाद्य सामग्री

संवाददाता सुशील चंद्र : क़स्बा बाह के जैतपुर क्षेत्र में आज मेक ए डिफरेंट सोसायटी द्वारा गरीबों और असहायों को राहत सामग्री वितरित की गयी।एन जी ओ क्षेत्र में लॉक डाउन के पहले दिन से ही जरूरत मंदो को खाने के पैकिट के साथ- साथ आटा, दाल, चावल,रिफाइंड, नमक,हरी सब्जियां आदि वितरित कर रही है। आज मेक ए डिफरेंट सोसायटी द्वारा कस्बे में बिहार से भवन निर्माण करने आयी लेबर को 30 किलो आटा,25 किलो चावल,4 लीटर तेल,नमक,मसाले आदि प्रदान किये गए साथ ही एन जी ओ के उपाध्यक्ष शिवशंकर राजपूत ने लेबर को लॉक डाउन की अवधि तक निरंतर एन जी ओ की ओर से राहत सामग्री देते रहने का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि एन जी ओ इससे पहले भी लॉक डाउन की अवधि तक 100 गरीब, असहाय,विकलांग, विधवा, रिक्शा चालकों के परिवारों को गोद ले चुका है जिन्हें एन जी ओ के द्वारा आटा, चावल,दाल, तेल,नमक,मसाले और हरी सब्जियां दवाइयां आदि प्रदान कर रहा है।एन जी ओ के अमित नरवरिया ने संवाददाता को बताया कि इस मुश्किल घड़ी में कोई भूखा न रहे इसके लिए सोसायटी द्वारा एक हेल्पलाइननंबर 9839800860 भी जारी कर दिया गया है जिस पर कोई भी जरूरत मंद फोन कर अपनी समस्या बता सकता है, मेक ए डिफरेंट सोसायटी द्वारा उसकी हर सम्भव सहायता की जाएगी।