Agra UP : थाना बाह पुलिस ने क़स्बा में किया फ्लैग मार्च लोगों को दिलाया सुरक्षा का अहसास

संवाददाता सुशील चंद्र । आज थाना बाह पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी रितेश देशमुख के निर्देशन में बाह से लेकर जरार तक गाड़ियों से फ्लैग मार्च किया।
तत्पश्चात पैदल क़स्बा के बाजार और गलियों में मार्च किया।आज अयोध्या में राम मंदिर के होने वाले भूमि पूजन को लेकर आगरा में एस एस पी बबलू कुमार द्वारा हाई अलर्ट जारी किया गया है।
बाह भी मिश्रित आबादी बहुल क्षेत्र है।हाई अलर्ट के चलते आगरा में सेक्टर स्कीम लागू की गई है तथा सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जगह-जगह चेकिंग की जा रही है।स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी भी आयोजन को न करने,समूह में बाहर निकलने और भीड़ इकट्ठा न करने के आदेश जारी किए गए हैं।
थाना बाह पुलिस द्वारा भी आज हाई अलर्ट के चलते समूचे कस्बे में गाड़ियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया बाद में क्षेत्राधिकारी रीतेश देशमुख और इंस्पेक्टर विजयराम दीक्षित के संयुक्त निर्देशन में बाजार और गलियों में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। फ्लैग मार्च बाह से लेकर जरार तक निकाला गया।क़स्बा में पुलिस को फ्लैग मार्च करते देख लोगों में कौतूहलता देखने को मिली।