Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra UP : थाना बाह पुलिस ने क़स्बा में किया फ्लैग मार्च लोगों को दिलाया सुरक्षा का अहसास

संवाददाता सुशील चंद्र । आज थाना बाह पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी रितेश देशमुख के निर्देशन में बाह से लेकर जरार तक गाड़ियों से फ्लैग मार्च किया।

Bah Agra Police

तत्पश्चात पैदल क़स्बा के बाजार और गलियों में मार्च किया।आज अयोध्या में राम मंदिर के होने वाले भूमि पूजन को लेकर आगरा में एस एस पी बबलू कुमार द्वारा हाई अलर्ट जारी किया गया है।

Bah Agra Police

बाह भी मिश्रित आबादी बहुल क्षेत्र है।हाई अलर्ट के चलते आगरा में सेक्टर स्कीम लागू की गई है तथा सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जगह-जगह चेकिंग की जा रही है।स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी भी आयोजन को न करने,समूह में बाहर निकलने और भीड़ इकट्ठा न करने के आदेश जारी किए गए हैं।

Bah Agra Police

थाना बाह पुलिस द्वारा भी आज हाई अलर्ट के चलते समूचे कस्बे में गाड़ियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया बाद में क्षेत्राधिकारी रीतेश देशमुख और इंस्पेक्टर विजयराम दीक्षित के संयुक्त निर्देशन में बाजार और गलियों में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। फ्लैग मार्च बाह से लेकर जरार तक निकाला गया।क़स्बा में पुलिस को फ्लैग मार्च करते देख लोगों में कौतूहलता देखने को मिली।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स