संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा। गुरुद्वारा दशमेश दरबार, शहीद नगर विभव नगर से आज एक सप्ताह के लिए 45 श्रद्धालुओं का जत्था पंजाब के पावन गुरुद्वारों — श्री आनंदपुर साहिब, चमकौर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, दमदमा साहिब तथा अन्य ऐतिहासिक स्थानों के दर्शन हेतु रवाना हुआ।

इस मौके पर गुरु सेवक श्याम भोजवानी, इंदरजीत सिंह वाधवा, कृपाल सिंह, मंजीत सिंह एवं हरविंदर सिंह ने श्रद्धालुओं का फूलमालाओं से स्वागत किया और पुष्पवर्षा की।
“बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयघोष से वातावरण गुरु-भक्ति से गूंज उठा।
यात्रा से पूर्व सर्व समाज के कल्याण, देश में शांति और भाईचारे की अरदास की गई। जत्था आगरा कैंट स्टेशन से इंदौर–उना एक्सप्रेस द्वारा रवाना हुआ।
जत्थे की अगुवाई प्रधान हरपाल सिंह एवं मलकीत सिंह ने की। इस धार्मिक यात्रा में सुरेंद्र सिंह लवली, देवेंद्र सिंह जुल्का, सुरेंद्र सिंह लाड़ी, जसविंदर कौर, हरजिंदर कौर बिंद्रा, सरबजीत कौर, हरविंद्र कौर, स्वर्ण कौर, तेजिंदर कौर, अमरजीत कौर काकु, रानी कालरा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
श्रद्धालुओं ने कहा कि “गुरु घर की सेवा और दर्शन ही जीवन का सर्वोच्च सौभाग्य है।”