संवाददाता कुलदीप । बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिजौली गावँ के महावीर नगर पक्की तलैया निवासी युवक के साथ एक दबंग ने मारपीट कर दी।मारपीट से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।युवक के पिता ने दबंग के खिलाफ थाना बाह में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पक्की तलैया महावीर नगर निवासी सोनू कुशवाह पुत्र मुकेश कुशवाह सामान लेने के लिए बाजार जा रहा था रास्ते में दबंग भोला पुत्र ब्रजराज तौमर ने सोनू को रोककर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए फब्तियां करना शरू कर दिया जिसका सोनू ने विरोध किया।

विरोध करने से दबंग भोला आपा खो बैठा और उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर सोनू के साथ मारपीट कर दी।इस बात की जानकारी जब सोनू के परिजनों को हुई तो वे सोनू को घायल अवस्था में लेकर थाना बाह पहुँचे जहाँ उन्होंने दबंग के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी।पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए सीएचसी बाह भेजा और सोनू के परिजनों को कानूनी कार्यवाही का भरोसा दिलाया।