संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
एसीपी महिला अपराध डॉ. सुकन्या शर्मा ने महिला सुरक्षा के दृष्टिगत किया नया प्रयोग ।

रात्रि में शहर की सड़कों पर सादा वस्त्रों में आटो में संवेदनशील स्थानों का भ्रमण एवं निरीक्षण किया।
स्वयं को पीड़ित बनाकर UP112 की आपातकालीन सेवा का भी किया परीक्षण।

आगामी पावन पर्व पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एसीपी में परखीं सुरक्षा व्यवस्था।