Agra News: महिला ने फांसी के फंदे से लटक कर दी जान

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
जैतपुर: थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव मुकुटपुरा में एक 32 वर्षीय महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमवती पत्नी सुभाष उम्र करीब 32 वर्ष निवासी मुकुट पुरा थाना जैतपुर की मंगलवार सुबह पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी उसके बाद पति काम से चला गया और सास भी अपना घरेलू कार्य करने लगी।
दोपहर बाद घर में अकेली महिला ने कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। महिला का शव फंदे पर लटका देख परिजनों में हड़कंप मच गया तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को फांसी के फंदे से उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । महिला प्रेमवती की शादी 12 वर्ष पूर्व हुई थी उसके 3 बच्चे भी हैं। जिनका रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
वही सूचना पर महिला के मायके वाले भी पहुंच गए । फिलहाल थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मौके पर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह के मुताबिक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।