Agra News: सब्जी में छिपकली निकलने पर महिला का हलवाई से हुआ विवाद

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: ब्लॉक जैतपुर के चित्राहाट में एक महिला के हलवाई की दुकान पर नाश्ता करने के दौरान सब्जी में छिपकली का सिर निकलने पर हलवाई से विवाद हो गया। महिला सब्जी में छिपकली का सिर बता रही थी जबकि हलवाई ने मखाना होने की बात कही। महिला ने थाने जाकर हलवाई की शिकायत की, जिस पर थाना पुलिस ने सब्जी का नमूना लेकर औषधि एवं खाद्य निरीक्षक को भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक सूरा के पुरा निवासी गीता देवी खरीददारी के लिए चित्राहाट बाजार गयी थी। बाजार में एक हलवाई की दुकान से नाश्ता करने के लिए समोसे और सब्जी ली। महिला ने सब्जी में छिपकली का सिर होने की बात हलवाई से की लेकिन हलवाई ने मखाना होने की बात कही।महिला से विवाद बढ़ने पर भीड़ जमा हो गयी। महिला ने थाने जाकर हलवाई की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सब्जी का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष चित्राहाट के मुताबिक जाँच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की बात पर महिला मान गयी।


