संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए सरकार हर वर्ष वन महोत्सव जैसे कार्यक्रम चलाकर लाखों वृक्ष लगवाती है लेकिन पर्यावरण के दुश्मन अपने निजी लाभ के लिए इन वृक्षों पर आरी चलाने से भी गुरेज नहीं करते। ऐसा ही एक मामला कस्बा में स्थित एक विद्यालय में प्रकाश में आया है जहां विद्यालय प्रबंधन के द्वारा विद्यालय परिसर में खड़े दर्जनों शीशम नीम आदि संरक्षित प्रजाति के पौधों पर आरी चलाकर कटवा दिए गए।
जानकारी के मुताबिक कस्बा के पशु अस्पताल के सामने स्थित देवी संपद जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक ने स्कूल परिसर में खड़े नीम, शीशम व अन्य हरे पेड़ों को कटवा डाला। हरे पेडों की की जा रही अंधाधुंध कटाई की सूचना किसी ने वन विभाग को दे दी। शिकायत पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके से पेड़ काटने वालों से कुल्हाड़ी आरी व अन्य सामान जप्त कर लिया। सूत्रों की माने तो विद्यालय परिसर में खड़े हरे वृक्षों को स्कूल प्रबंधन ने बगैर वन विभाग की अनुमति के कटवा दिया।
वही मौके पर पहुंचे वन विभाग कर्मचारियों ने बताया मौके पर पहुंचते ही लकड़ी काट रहे मजदूर वन विभाग की टीम को देखते ही अपने औजार छोड़कर भाग गए। एक व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।