संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: मौसम की मार व आवारा गौ वंश की पीड़ा झेल रहे किसानों को बारिश होने से फसलों की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद जगी थी लेकिन उनकी उम्मीदों को इन दिनों जंगली सूअरों ने आतंक मचा कर तोड़ दिया है।

बाघराज पुरा, देवीसिंह पुरा गावँ में जंगली सूअर का आतंक चरम पर है। सूअर बाजरे की खड़ी फसल में घुसकर फसलों में बन रही बालियों को खा जाते हैं और पेड़ो को तोड़ देते हैं जिससे किसान चिंतित हैं। किसान नबाब सिंह, रामजीत, किशन पाल सिंह, संजय सिंह, करू, दीपक सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों से जंगली सूअरों को पकड़कर इसके आतंक से बचाने की गुहार लगाई है।