Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : वॉइस ऑफ स्कूल एसोसिएशन के द्वारा डॉ राहुल राज (बोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिल्टन पब्लिक स्कूल के एमडी ) का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

आज दिनांक18/03/2025 को वॉइस ऑफ स्कूल एसोसिएशन के द्वारा डॉ राहुल राज (बोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिल्टन पब्लिक स्कूल के एमडी ) का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये बोसा के पदाधिकारी द्वारा डॉ राहुल राज का माला पहनकर स्वागत किया हुआ उसके बाद केक काटकर उनकी दीर्घायु की कामना की और उनके शिक्षा के प्रति मिशन में सफल होने की कामना की इस अवसर पर शिक्षकों ने और पदाधिकारी ने खूब डांस कर धमाल मचाया।

Agra News: Voice of School Association celebrated the birthday of Dr. Rahul Raj (National President of BOSA and MD of Milton Public School) with great pomp
इसके बाद विभिन्न विद्यालयों में उनका जन्मोत्सव मनाया गया तथा बधाइयां दी।

Agra News: Voice of School Association celebrated the birthday of Dr. Rahul Raj (National President of BOSA and MD of Milton Public School) with great pomp
इस मौके पर मिल्टन पब्लिक स्कूल की को फाउंडर श्रीमती चित्रा राज प्रधानाचार्य डॉक्टर प्राची सिंह प्रशासक योगेश कुलश्रेष्ठ तथा बोसा के विभिन्न पदाधिकारी अतुल कुलश्रेष्ठ मंडल प्रभारी के के सिंह जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा शहर अध्यक्ष संदेश शर्मा सचिव सोनिया सिंह जिला सचिव अश्वनी वर्मा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक सिंह कोऑर्डिनेटर एवं प्रवक्ता नीलम शर्मा एवं शहर उपाध्यक्ष राजदीप कुशवाहा सहित मीडिया प्रभारी बृजेश सिंह समस्त समन्वयक और शिक्षक गणउपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स