Agra News: भीषण गर्मी में बिजली पानी को तरस रहे ग्रामीण व बेजुबान जानवर
चालीस घंटे बीतने के बाद भी नही शुरू हो सकी विद्युत आपूर्ति
संवाददाता सुशील चंद्रा
पिनाहट: पिढौरा क्षेत्र के चंडीगढ़ शाला में घर के सामने सड़क किनारे हाईटेंशन लाइन पोल पर रखे विद्युत ट्रांसफॉर्मर व विद्युत लाइन को शनिवार देर रात अनियंत्रित कैंटर रौंदते हुए दूर तक खींच ले गयी थी। ट्रांसफॉर्मर व विद्युत लाइन के क्षतिग्रस्त होने के चलते चंडीगढ़ शाला व गंजनपुरा गांवो की विद्युत आपूर्ति करीब चालीस घंटे से ठप पड़ी है जिसके चलते दोनो गांवो के सैकड़ों लोग भीषण गर्मी में रहने को मजबूर हैं। वहीं बिजली न आने के कारण ग्रामीणों के सामने स्वयं के लिए व जानवरों के लिए पानी की गंभीर समस्या है। घरों के अंदर भयंकर गर्मी से बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।वहीं बाहर लू के थपेड़ों से ग्रामीणों को समन करना पड़ रहा है।
ग्रामीण विद्युत विभाग के अधिकारियों से विद्युत आपूर्ति को जल्द सुचारु कराने की मांग कर रहे हैं बाबजूद इसके चालीस घंटे बीतने के बाद भी दोनों गांवो की विद्युत आपूर्ति बंद पड़ी है।
ग्रामीणों रामगोपाल, राजकुमार, प्रताप सिंह, दौलतराम, मुकेश, हरीसिंह, कप्तान सिंह, सुखराम, सुभाष,सुरेंद्र,
कीर्तराम,विद्याराम,मनोजकुमार,सचिन, राजेन्द्र सिंह आदि का कहना है कि यदि दोनों गावो की विद्युत आपूर्ति जल्द शरू नही की गई तो वे बिजली घर जाकर अधिकारियों का घेराव करेंगे।