Agra News: चंबल के बीहड में लगी आग ग्रामीण और वनकर्मी लगे आग बुझाने में

संवाददाता सुशील चंद्रा
दो दिन पूर्व विप्रावली गांव के नीचे चंबल के बीहड मे लगी आग अभी ठीक से बुझ नही पायी थी कि थाना बासौनी क्षेत्र के गांव बघरैना के नीचे चंबल का बीहड आज आग की तेज लपटो के साथ जल उठा।बीहड़ में आग लगने से आस पास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।ग्रामीण बीहड़ में लगी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे ।आग लगने की सूचना ग्रामीणों द्वारा फायर और वनकर्मियों को दी गयी।सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुँच गए और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास करने लगे किन्तु आग अपनी रफ्तार पकडती ही जा रही थी।
आग किन कारणों से लगी यह ज्ञात नहीं हो सका है।अज्ञात कारणो से आज शाम करीब तीन बजे बघरैना गांव के नीचे चंबल नदी के बीहड से लोगो को आग की तेज लपटें व धुएं के गुबार उठते दिखाई दिये।जिसकी सूचना ग्रामीणो ने वन विभाग को दी।वन विभाग की सूचना पर फायरब्रिगेड भी मोके पर पहुंच गयी।
ग्रामीणों के सहयोग से वन कर्मी व फायरकर्मी देर शाम तक आग बुझाने मे लगे रहे,किन्तु आग अपनी रफ्तार के साथ बीहड़ में फैलती हुई दिखी।शाम तक आग ने करीब सात किलोमीटर के बीहड़ को अपनी चपेट मे ले लिया था वहीं वनकर्मियों और फायर कर्मियों द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने के प्रयास जारी थे।