Agra News : उपराष्ट्रपति ने ताजनगरी के दो भाइयों को दिया हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्टता का पुरस्कार

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा। ताजनगरी के उद्योग जगत के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है यूपी दिवस के मौके प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आयोजित समारोह में प्रदेश की छह विभूतियों को यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित औद्योगिक इकाइयों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के अंतर्गत प्रथम श्रेणी में आगरा के स्टोनमैन क्राफ्ट्स इण्डिया समूह को उत्तर प्रदेश उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान स्टोनमैन क्राफ्ट्स इण्डिया के निदेशक रजत अस्थाना और शिशिर अस्थाना को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदान किया।
यूपी दिवस समारोह का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।