Agra News: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान युवक की मौत

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बड़ा गांव के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनिवास पुत्र ओमप्रकाश उम्र करीब 29 वर्ष निवासी नगला चूरा चंद्रवार जिला फिरोजाबाद बुधवार को बाइक से कस्बा जैतपुर में अपनी ससुराल आया था। बुधवार की रात को युवक ससुराल जैतपुर से बाइक द्वारा लौटकर अपने गांव नगला चूरा फिरोजाबाद जा रहा था।
तभी बाह जैतपुर मार्ग पर बड़ागांव के पास एक अज्ञात वाहन ने युवक की बाइक को अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन का चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई वहीं युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया और युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी। गंभीर हालत में चिकित्सकों ने सीएचसी केंद्र से एंबुलेंस द्वारा घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां सूचना पर परिजन भी पहुंच गए।
गुरुवार रात को आगरा अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।