Agra News: शराब के ठेके का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने शराब की पेटियां व नकदी की चोरी

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत मानिकपुरा गावँ के अजंता डेरी के पास सोनी पत्नी शांति स्वरूप निवासी नगला भरी के नाम से देशी शराब का ठेका है। ठेका स्वामी के मुताबिक रविवार की रात को शराब का ठेका बंद होने के बाद उनका चौकीदार लव कुश पुत्र चौपाल ठेके के बाहर पड़ी चारपाई पर सो रहा था।
अज्ञात चोरों ने देर रात को चौकीदार को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और अज्ञात चोरों ने ठेके का ताला तोड़कर उसमें रखी देशी शराब की 4 पेटी 3 क्वार्टर सहित इनवर्टर, बैटरी, सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर , एलसीडी, एवं 4 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए और बाहर के कैमरे को भी तोड़ दिया।
अज्ञात चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल गए। घटना की जानकारी चौकीदार को होश में आने पर सोमवार सुबह हुई तत्काल उसने ठेका स्वामी एवं पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना पर ठेका स्वामी के पति एवं पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वही ठेका स्वामी सोनी देवी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।