Agra News: सर्राफ की दुकान में नकब लगाकर अज्ञात चोरों ने की चोरी

पिनाहट।थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बा भदरौली निवासी सोनू गुप्ता, सौरभ गुप्ता की कस्बा भदरौली बाजार में ही सोने चांदी की सर्राफ ज्वेलर्स की दुकान है। दुकान स्वामी सौरभ गुप्ता के मुताबिक सोमवार की देर शाम वह अपनी दुकान बंद करके घर गए थे।
देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे से नकब लगाकर अंदर घुस कर दुकान की अलमारी में रखी 300 ग्राम चांदी,2 हजार की नगदी सहित इनवर्टर, बैटरी एवं अन्य हजारों का सामान चोरी करके ले गए। मंगलवार को सुबह दुकानदार सौरभ गुप्ता जब सर्राफ की दुकान को खोलने पहुंचा तो वह दंग रह गया। दुकान में नकब लगाकर अज्ञात चोर चोरी करके ले गए । सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था।चोरी की घटना से कस्बा में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए जानकारी ली।
पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने सर्राफ की दुकान में हुई चोरी के मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही रात के अंधेरे में चोर सक्रिय होकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। बाह पिनाहट क्षेत्र में चोरों ने नकब लगाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।कस्बा के व्यापारियों ने अधिकारियों से रात्रि गस्त की मांग की है।