Agra News: अज्ञात बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर,एसपी पूर्वी ने लिया संज्ञान

बाह।थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बाह आगरा स्टेट हाइवे पर फरेरा नाके के पास एक अज्ञात बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवार को चपेट में लेकर टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। रास्ते से गुजर रहे एसपी पूर्वी ने मामले का संज्ञान लेकर स्थानीय पुलिस को अवगत कराया जिस पर पुलिस ने तत्काल घायल युवक को इलाज को अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार बृजेश पुत्र दिनेश उम्र करीब 22 वर्ष निवासी गांव चौसिंगी थाना बाह गुरुवार दोपहर कस्बा बाह से बाइक द्वारा गांव वापस लौट रहा था तभी फरेरा नाके के पास बाह आगरा स्टेट हाइवे पर एक अज्ञात तेज रफ्तार बोलेरो ने युवक की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक गाड़ी को लेकर फरार हो गया। बोलेरो की टक्कर से युवक की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल पड़े युवक को देखकर ग्रामीण एकत्रित हो गए वही रास्ते पर कस्बा बाह की तरफ जा रहे एसपी पूर्वी आगरा बैंकट अशोक ने अपनी गाड़ी को रुकवा कर घटना की जानकारी और स्थानीय पुलिस को तत्काल अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधिकारी के आदेश पर घायल युवक को पुलिस गाड़ी से बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज को भर्ती कराया। युवक के परिजनों को पुलिसकर्मियों ने सूचित किया। मौके पर परिजन भी पहुंच गए और पुलिस का धन्यवाद किया। घायल युवक का सीएचसी केंद्र में इलाज जारी बताया गया है। वही अज्ञात वाहन का पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।