Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल जी ने रेलवे द्वारा आयोजित रोजगार मेले में 100 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र किए प्रदान

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

16 वें  रोजगार मेले का आयोजन रेलवे ऑफिसर्स क्लब में किया गया। रोजगार मेले का शुभारम्भ केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।Agra News: Union Minister Prof. SP Singh Baghel gave appointment letters to 100 candidates in the employment fair organized by the Railways

इस दौरान डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल जी का भव्य स्वागत किया गया..कार्यक्रम में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से जुड़कर दिए गए सम्बोधन को भी सुना गया।रेलवे द्वारा आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी  सिंह बघेल जी द्वारा 100 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। जिनमे रेलवे के 60,डिफेंस के 7,डाक विभाग के 6, बैंक के 5, और आरकियोलॉजी सर्वे ऑफ़ इण्डिया के 22 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान गए।इस अवसर केंद्रीय राज्यमंत्री  प्रो. एसपी सिंह बघेल ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री ने 10 लाख युवाओं को  रोजगार देने का जो वायदा किया था उसे पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा किया जा रहा है।

Agra News: Union Minister Prof. SP Singh Baghel gave appointment letters to 100 candidates in the employment fair organized by the Railwaysउन्होंने कहा कि देश के 47 स्थानों पर आयोजित हो रहे रोजगार मेले में आज 51 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों से उन बेरोजगार बच्चों में रोजगार के प्रति भावना बढ़ेगी। इसके साथ उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को आज नियुक्ति पत्र मिले हैं यह उनकी पढ़ाई,मेहनत और कर्मठता का फल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स