Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : जनपद में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत 112 आश्रित परिवारों को 05 करोड़ 30 लाख 70 हजार की सहायता राशि का मा. राज्य महिला आयोग अध्यक्षा डा0 बबीता सिंह चौहान जी की गरिमामई उपस्थिति में मंडलायुक्त सभागार में किया गया वितरण

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

 

*मा. मुख्यमंत्री जी के जनपद आंबेडकर नगर से उक्त कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण, उपस्थित लोगों ने देखा व सुना।*

आगरा-16.06.2025/आज मंडलायुक्त सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनपद आंबेडकर नगर में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 11690 आश्रित परिवारों को 560.86 करोड़ सहायता राशि के वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया जिसे उपस्थिति लोगों ने देखा व सुना।

Agra News: Under the Chief Minister Krishak Accident Welfare Scheme, assistance amount of Rs. 05 crore 30 lakh 70 thousand was distributed to 112 dependent families in the district in the presence of Hon'ble State Women Commission Chairperson Dr. Babita Singh Chauhan in the Divisional Commissioner's Auditorium.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना आधारित लघु फिल्म का भी प्रसारण किया गया।
तदक्रम में मंडलायुक्त सभागार में मा. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान जी की अध्यक्षता में, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता जी, जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व श्रीमती शुभांगी शुक्ला जी, उप जिला मजिस्ट्रेट तहसील सदर श्री सचिन राजपूत, तहसीलदार श्री मांधाता सिंह की उपस्थिति में जनपद में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत 112 आश्रित परिवारों को 05 करोड़ 30 लाख 70 हजार की सहायता राशि का वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत कृषक की मृत्यु अथवा पूर्ण शारीरिक अक्षमता पर 100 प्रतिशत राशि (रू0 05 लाख), दोनों हाथ, दोनों पैर अथवा दोनों आंखों की क्षति पर 100 प्रतिशत राशि (रू0 05 लाख), एक हाथ तथा एक पैर के क्षतिग्रस्त होने पर 100 प्रतिशत राशि ( रू0 05 लाख), एक हाथ, एक पैर अथवा एक आंख की क्षति पर 50 प्रतिशत राशि (रू0 2.5 लाख), स्थायी दिव्यांगता 50 प्रतिशत राशि से 100 प्रतिशत राशि के बीच होने पर 50 प्रतिशत राशि (रू0 2.5 लाख), स्थायी दिव्यांगता 25 प्रतिशत राशि से 50 प्रतिशत के बीच होने पर 25 प्रतिशत राशि (रू0 1.25 लाख) की धनराशि प्रदान की जाती है।

Agra News: Under the Chief Minister Krishak Accident Welfare Scheme, assistance amount of Rs. 05 crore 30 lakh 70 thousand was distributed to 112 dependent families in the district in the presence of Hon'ble State Women Commission Chairperson Dr. Babita Singh Chauhan in the Divisional Commissioner's Auditorium.
जनपद के विभिन्न तहसीलों में भी मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कर आश्रितों परिवारों को सहायता राशि के चेक प्रदान किए गये, जिसमें तहसील सदर के अन्तर्गत कुल 10 परिवारों को रू0 49 लाख 70 हजार, तहसील किरावली के अन्तर्गत कुल 22 परिवारों को रू0 01 करोड़ 04 लाख 20 हजार, तहसील खेरागढ़ के अन्तर्गत कुल 21 परिवारों को रू0 01 करोड़ 01 लाख 30 हजार, तहसील फतेहाबाद के अन्तर्गत कुल 20 परिवारों को रू0 95 लाख 10 हजार, तहसील एत्मादपुर के अन्तर्गत कुल 20 परिवारों को रू0 88 लाख 30 हजार, तहसील बाह के अन्तर्गत कुल 19 परिवारों को रू0 92 लाख 10 हजार की धनराशि प्रदान की गई।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स