Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: अमृत महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली विशाल तिरंगा रैली

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह के आखिरी दिन आर के पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बाबा का ताल कटरा खिलावली के छात्र छात्राओं ने विशाल तिरंगा रैली निकालकर माहौल को देशभक्ति मय बना दिया । प्रबंधक रामकिशन राजपूत के नेतृत्व में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
यह तिरंगा यात्रा आर के पब्लिक स्कूल से ग्राम कटरा, पुरा पुरोहित, पुरा दशु, खिलावली, प्रेम नगर तक निकाली गई। विद्यार्थियों के द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान खुशीलाल राजपूत द्वारा छात्र छात्राओं को शरबत पिलाया गया।
रैली में प्रबंधक रामकिशन राजपूत, डायरेक्टर सोनू कुमार राजपूत व शिक्षक प्रशांत दुबे,लाइक सिंह, सोनवीर गुर्जर, दीपक राजपूत, अंकेश राजपूत मुकेश गुर्जर,रिंकू सिंह , सीमा कुमारी, सोनम कुमारी आदि मौजूद रहे।