Agra News: पशु से टकराई युवकों की बाइक दो युवक गंभीर रूप से घायल

संवाददाता सुशील चन्द्रा
पिनाहट: पिढौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा बाह मार्ग पर पूजा पब्लिक स्कूल के सामने एक पशु से युवकों की बाइक टकरा गई जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।जानकारी के अनुसार बीरबल पुत्र आसाराम निवासी पुुरा जवाहर थाना बसई अरेला अपने साथी कान्हा के साथ रविवार शाम को बाइक से कस्बा भदरौली बाजार सामान लेने गए थे।
बाजार से सामान खरीद कर गांव के ही पास ईट भट्टे पर लौट रहे थे। तभी पिढौरा थाना क्षेत्र के आगरा बाह मार्ग पर पूजा पब्लिक स्कूल के पास अचानक सड़क पार कर रहे आवारा पशुओं से युवकों की तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। पशु से बाइक टकराते ही क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले का जानकारी लेकर घायलों के परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने दोनों घायल युवकों को स्हाहीपुरा स्थित नजदीकी निजी अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया जहां प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा दोनों गंभीर घायलों को इलाज किया गया है।