Agra News: पंद्रह किलो गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाइक सबार दो युवको को पंद्रह किलो गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 9 बजे बटेश्वर पुलिस चौकी इंचार्ज विपिन कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र मे नारंगी घाट यमुना पुल के पास वाहन चैकिग कर रहे थे।तभी एक बाइक बाह की ओर से आती दिखी जिस पर दो लोग सवार थे।
पुलिस को देखते ही बाइक सवार भागने लगे।तभी पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवारों को पकड लिया। पकड़े गए युवकों से पुलिस की तलाशी में पंद्रह किलो गांजा बरामद हुआ।बरामद गांजा की कीमत करीब एक लाख पांच हजार रुपये है। पकडे गये दोनो आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम पप्पू पुत्र रफीक और अजीत पुत्र माधव सिह निवासीगण मुहल्ला मियां बाजार सिरसागंज फिरोजाबाद बताया है।उन्होंने बताया कि वे गांजे को कस्बा बाह से एक लाख पांच हजार रुपये मे खरीदकर लाये है।जिसे सिरसागंज क्षेत्र में अलग अलग जगहो पर बेचा जाना था।
वही पुलिस ने इनके पास से एक बाइक जिसका नंबर UP83 AA 8683 हीरो डीलक्स बरामद की। पुलिस ने दोनों आरोपितो के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनो अभियुक्तो को जेल भेज दिया। वही गांजा बेचने वाले फरार मुख्य आरोपित की तलाश मे पुलिस दबिश दे रही है।चौकी इंचार्ज बटेश्वर विपिन कुमार ने बताया कि दो अभियुक्तों को कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।मुख्य आरोपी गांजा तस्कर की तलाश में दबिश दी जा रही हैं।