Agra News: जमीन के विवाद में भिड़े दो पक्ष आठ को पुलिस ने भेजा जेल

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: कोतवाली क्षेत्र के टोड़ीपुरा गांव में खेत के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को पकड़कर थाने ले आई जहां से कार्यवाही कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोड़ीपुरा गांव के करन सिंह पक्ष और रामनारायन पक्ष में मंगलवार को खेत को लेकर झगड़ा हो गया।
झगडा करने की सूचना पर पहुंची पुलिस करनसिंह पक्ष के प्रताप पुत्र करनसिंह, सुबोध कुमार पुत्र प्रताप सिंह, गगन कुमार पुत्र भीमसेन,जोनू पुत्र निहाल सिंह व रामनारायन पक्ष के जौहरी पुत्र राम नारायन, कमल किशोर पुत्र राम नारायन, धर्मेंद्र पुत्र रमेश चंद, सोनू पुत्र देवी दयाल को पकड़कर थाने ले आई जहां से दोनों पक्षो को आगे से झगड़ा न करने की हिदायत देते हुए शांति भंग में कार्यवाही कर सभी आठ लोगों को जेल भेज दिया।