Agra News: बाह में सोमवार को मिले ड़ेंगू के दो और संदिग्ध मरीज,सीएचसी में भर्ती

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: बाह क्षेत्र के अंतर्गत वायरल, मलेरिया और बुखार और डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।ब्रज में बढ़ते डेंगू के कहर का असर अब ग्रामीण इलाकों में भी दिखने लगा है।सोमवार को बॉबी पुत्र देशराज उम्र करीब 17 वर्ष निवासी झाड़े की गढ़ी फरेरा को उसके परिजन बुखार से तपती हालत में लेकर बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे थे जहां उन्होंने बताया कि पिछले चार-पांच दिन से बुखार आ रहा था।
बुखार आने पर गांव के ही एक डॉक्टर से दवा ली थी लेकिन आराम न मिलने पर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में आए जहां डॉक्टरों ने ब्लड की जांच कराई तो उसमें डेंगू की पुष्टि हुई। डेंगू की पुष्टि होने पर डॉक्टरों ने किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कर लिया जहां उसका इलाज जारी था।
वही ग्रामीण क्षेत्र के ही एक अन्य ग्रामीण अपने 3 वर्षीय मासूम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आई थी जहां ब्लड की जांच कराने पर उसमें भी डेंगू की पुष्टि हुई थी।उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया।