संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो युवको को बाइक सहित धर दबोचा ।
आबकारी विभाग और मंसुखपुरा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार शाम को चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमे दो अवैध शराब तस्कर जो राजस्थान की ओर से बाइक पर शराब लेकर आ रहे थे जिन्हें चैकिग के दौरान पापरीनागर तिराहे पर पकड लिया गया।
पुलिस ने इनसे 96 पउआ देशी शराब राजस्थान ब्राण्ड के बरामद किये।दोनो युवको ने पूछताछ मे अपना नाम मुनेश निवासी पडुआपुरा थाना पिनाहट व भोलू निवासी रणधीरपुरा थाना बसई जगनेर बताया।पुलिस ने दोनो को आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया।