Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: वीरांगना फूलन देवी की शहादत को किया गया नमन

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: स्याही पुरा के सुमित्रा देवी इंटर कॉलेज में बैंडिट क्वीन के नाम से मशहूर डाकू से सांसद बनी निर्भया फूलन देवी को उनकी शहादत दिवस पर मल्लाह समाज द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया गया।
गुरुवार दोपहर तहसील अध्यक्ष विजय सिंह वर्मा की अध्यक्षता में मल्लाह/निषाद समाज के लोगो ने दस्यु फूलन देवी के छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उनकी शहादत दिवस के रूप में मनाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण वर्मा जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी,विजय सिंह वर्मा तहसील अध्यक्ष निषाद लोधी राजपूत कश्यप महासभा, अतरसिंह नरवरिया, होतीसिंह राजपूत,ख्यालीराम वर्मा शैलेंद्र राजपूत,पुन्नी लाल,धर्मवीर उर्फ भोला बच्चू प्रधान ,देवेंद्र वर्मा, राम अवतार वर्मा, कल्याण सिंह, लाखन सिंह राजपूत,सुलतान सिंह, कीरत राम आदि उपस्थित रहे।