Agra News: खुले में रखे ट्रांसफार्मर दे रहे हैं हादसे को दावत
संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: कस्बा जरार के कुछ इलाकाें में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण लोगों का जीवन असुरक्षित है।कस्बा में कई स्थानों पर खुले रखे ट्रांसफार्मर मौत को दावत दे रहे हैं।बाह आगरा स्टेट हाइवे पर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास रखा हुआ ट्रांसफॉर्मर काफी अरसे से हादसे को आमंत्रित कर रहा है।
ट्रांसफार्मर से निकले तार एक बांस के सहारे टिके हैं जो कि खुले हैं और व्यस्त मार्ग होने के चलते यहाँ दिन और रात आवागमन रहता है।कस्बा के लोगों द्वारा इस ट्रांसफार्मर के चारों ओर से जाल से बंद कराने को लेकर अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने कागज में ही समस्या का निस्तारण कर दिया और वाह वाही लूट ली जबकि समस्या जस की तस है।
इतना ही नहीं घनी आबादी वाले मोहल्लाें में तो जर्जर विद्युत ताराें का हाल और भी ज्यादा खराब है। बरसात के मौसम में हादसाें का खतरा और बढ़ सकता है। इसे लेकर एक बार फिर कस्बा के लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने की बात कही है। खुले में रखे ट्रांसफार्मर और झूलते जर्जर विद्युत तार लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। इन ट्रांसफार्मराें के आसपास न तो जाली है और न टी पी ओ स्विच।जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
स्पार्किंग होने से आसपास की दुकानाें में आग लगने का खतरा बना रहता है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग बसूली के लिए तो चैकिंग अभियान चलाता है और लोगों पर कार्यवाही भी करता है।लेकिन खुले में रखे इन ट्रांसफार्मराें की सुध अधिकारियों द्वारा आज तक नहीं ली गयी।विभागीय अधिकारियों की लापरवाही कभी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है।