Agra News : रंगमंच अभिनेत्री अलका सिंह शर्मा को भारतेंदु रंगमंच शिल्पी सम्मान से सम्मानित किया

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
संकल्प सेवा संस्था द्वारा आज हिंदी रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य पर कृष्णा पैलेस सिकंदरा, आगरा स्थित हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चारण के साथ पं.ब्रह्मदत्त शर्मा ने किया।
सम्मान समारोह में आगरा की वरिष्ठ रंगमंच अभिनेत्री नटरांजलि थियेटर आर्ट्स की संस्थापक निदेशक अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव की संयोजक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रंगमंच अभिनेत्री अलका सिंह शर्मा को भारतेंदु रंगमंच शिल्पी सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान दिया पुरुषोत्तम खंडेलवाल (विधायक उत्तर), पं. ब्रह्मदत्त (महासचिव ब्राह्मण परिषद्), सतीश पाहूजा (संरक्षक-संकल्प सेवा संस्था), बृजेश पंडित, रितु गोयल ने ।
इस अवसर पर संकल्प के अध्यक्ष बृजेश पंडित ने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रंगमंच अभिनेत्री, भगत लोकनाट्य कलाकार एवं संस्कृति संवर्धक अलका सिंह शर्मा की रंगमंचीय यात्रा का संक्षिप्त विवरण अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया एवं बताया कि अलका सिंह शर्मा पथौली गांव के किसान परिवार में जन्मीं उच्च शिक्षित (एम.ए. गणित व हिंदी), एम.एफ.ए., एम.फिल. (रंगमंच) जिनका आगरा के रंगमंच एवं प्राचीन एवं विलुप्त होती लोकनाट्य विद्या भगत के संवर्धन में उल्लेखनीय योगदान पर भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा जूनियर फैलोशिप प्राप्त कर शहर का गौरव बढ़ाया है।
इस अवसर पर अलका ने ढ़पली पर प्रेरक गीत ‘औरों के हित जो जीता है, औरों के हित जो मरता है उसका हर आंसू रामायण, प्रत्येक कर्म ही गीता है’ प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने अलका सिंह शर्मा को आगरा के रंगमंच का अनमोल रत्न बताया एवं भगत विधा को संरक्षित एवं पोषित करने के लिए प्रत्येक प्रकार से वचनबद्धता व्यक्त की।
इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों में उपस्थित रहे मधु शर्मा, विनीता सिंह, धर्मवीर कौशिक, मुकेश निर्वाणिया, अंशुल पंडित, आशीष लवानियां, अर्जुन सिंह, रोहित उपाध्याय, शाहतोष गौतम, सुनीलदत्त शर्मा, दिव्य दत्त शर्मा, रेखा गुप्ता आदि ।