Agra News : महीने भर से चक्कर लगा रही पीड़िता, पर नहीं लिखी रिपोर्ट

संवाददाता रनवीर सिंह । करीब चार वर्ष पूर्व मुड़िया पुरा बाह की निवासी गुड्डी पत्नी नेकराम ने अपनी बेटी अलबेली की शादी वासुदेव पुत्र राम लछिन निवासी गजौरा-थाना वसईअरे ला से की। कुछ समय तक तो सब ठीक ठाक चला लेकिन एक वर्ष बाद अलबेली ने एक लड़की को जन्म दिया। लड़की के जन्म के बाद से ही उसके ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करने लगे और उससे अतिरिक्त दहेज के रूप में 70 हजार रुपय अपनी माँ से लाने को क़हा । इतनी रकम उसकी गरीब माँ नहीं दे पायी तब समाज के कुछ सभ्रांत लोगों के हस्तक्षेप के बाद अलबेली का पति उसे अपने साथ ले गया। लेकिन कुछ समय बाद फिर अलबेली का उत्पीड़न चालू हो गया। अलबेली के पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं बस इसी का फायदा उठाते हुए दिनांक 21/4/2020को अलबेली के पति तथा अन्य ससुरालीजनों ने उसे लात घूँसों से मारा पीटा जिससे अलबेली के पेट में पल रहा तीन माह का बच्चा गिर गया। ससुरालीजनों ने उसकी दवा भी नहीं कराई जिससे उसकी हालत मरने लायक हो गयी।इसकी खबर जब उसकी माँ गुड्डी को हुई तो उसने इसकी रिपोर्ट लिखाने वह थाना वसई अरेला गई जब वहां कुछ सुनबाई नहीं हुई तो दिनांक 8/5/2020को वह क्षेत्राधिकारी पिनाहट से भी मिली । जब इस बात की जानकरी ससुराल बालों को हुई तो उसके पति ने अलबेली को मारपीट करघर से भगा दिया है।
अलबेली की माँ गुड्डी ने फ़िर 25/5/2020को थाना वसई अरेला में रिपोर्ट लिखाने के लिए प्राथना पत्र दिया है लेकिन आजतक उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी। इस बात की खबर अमर उजाला एवं दैनिक हिन्दुस्तान में 26’27/5/2020को भी प्रकाशित जा चुकी है। इस सम्बन्घ में गुड्डी ने पुलिस पर ससुरालीजनों से मिलने का आरोप लगाया है।